बलरामपुर *:* बसपा नेता ने नहर कटान प्रभावित गाँवों का किया दौरा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर *:* बसपा नेता ने नहर कटान प्रभावित गाँवों का किया दौरा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर *:* ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर *:* बसपा नेता ने नहर कटान प्रभावित गाँवों का किया दौरा
बसपा नेता ने नहर कटान प्रभावित गाँवों का किया दौरा, जाना किसानों का हाल बसपा सेक्टर प्रभारी, देवीपाटन मण्डल व सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र शाहपुर इटई राम प्रताप वर्मा (पहलवान) ने जनपद के तहसील उतरौला अन्तर्गत ब्लॉक रेहरा बाजार के अनेक गाँवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया। उनहोंने क्षेत्र के महुआ, जुवारा, अचलपुर रूप, खमहरिया, देवरिया इनायत, नथईपुर कुँवर, बैरिया सुर्जनपुर, सरायखास, सहजौरा, मुबारकपुर, कुरुथुआ खानपुर, गोकुला बुजुर्ग, मद्दौघाट, बौरेपुर, विशम्भरपुर, सोनौली, अचलपुर चौधरी, परसिया, पतकरपुर, एहरौला, रामपुर अरना, आदि ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उन्हें हरसम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। और कहा कि सरयू नहर खण्ड-दो, गोण्डा की शाखा इटवा रजवाहा नहर कटान से दर्जनों गाँवों के किसानों का हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गया, जिसका मुवावजा दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर दयाराम भारती, पप्पू वर्मा, सन्त प्रसाद भारती, दिलीप कुमार वर्मा, गुलशन कुमार, विजय बहादुर, पंकज वर्मा, रामरूप, दिनेश यादव, रामजस, महतव, विनोद कुमार वर्मा, राजेश, श्रवण कुमार, अमरजीत वर्मा, रामदेव भारती, वासुदेव भारती, विकास, सन्तोष वर्मा, रामधीरज विश्वकर्मा, सन्तराम, व सिताने वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!