गोंडा *:*आयुक्त ने की भवन निर्माण से संबंधित कार्यदाई विभागों के कार्यों की मंडलीय समीक्षा
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती )9161507983
गोंडा *:* (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा *:*आयुक्त ने की भवन निर्माण से संबंधित कार्यदाई विभागों के कार्यों की मंडलीय समीक्षा
आयुक्त ने की भवन निर्माण से संबंधित कार्यदाई विभागों के कार्यों की मंडलीय समीक्षा इमिलिया कोडर में थारू जनजाति से संबंधित संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए बन रहा संग्रहालय का निर्माण कार्य अक्टूबर तक हो जाय पूर्ण जी०एस०टी० का पैसा न प्राप्त होने के आधार पर परियोजनाओं का कार्य कदापि लंबित न हो – आयुक्त आयुक्त, देवीपाटन मंडल एस०वी० एस० रंगाराव ने आज आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में मंडल में कराए जा रहे भवन निर्माण से संबंधित कार्यदायी विभागों पैक्सफेड, सी०एल०डी० एफ०, सी०एंड डी०एस० , आवास विकास परिषद, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन, पुलिस आवास विकास निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी सिडको, विद्युत विभाग तथा जल निगम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि वे परियोजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर संबंधित विभागों को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजनाओं के लिए अब तक प्राप्त धनावंटन और उसके सापेक्ष व्यय व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा है कि परियोजनाओं के लिए प्राप्त धनराशि से उन्हें पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जी०एस०टी० का पैसा न प्राप्त होने के आधार पर परियोजनाओं का कार्य कदापि लंबित न हो। आयुक्त ने शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व निर्माण कार्यों की विभागवार अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि ऐसी परियोजनाएं जो पूर्ण होने के कगार पर हैं,उसे अगस्त माह में पूर्ण कराकर संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सड़कों को छोड़कर 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों के अंतर्गत मंडल में पैक्सपेड की 31, यूपी सी०एल डी एफ की 25, सी०एण्ड डी०एस० की 36, आवास विकास परिषद की 10, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन की 19, पुलिस आवास विकास निगम की 11, यूपी सिडको की 25, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 16, विद्युत विभाग की 02 तथा जल निगम की 68 परियोजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। आयुक्त ने समीक्षा के दौरान कृषि कल्याण केंद्र बभनजोत का कार्य आगामी 15 अगस्त तक, पशु चिकित्सालय गोंडा में पोलिक्लिनिक के निर्माण का कार्य अगस्त माह के अंत तक, गोंडा में सड़क सुरक्षा अंतर्गत ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण आगामी माह अगस्त के अंत तक, जनपद बलरामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदमहरा तुलसीपुर का कार्य 15 नवंबर तक तथा जनपद बहराइच के तहसील पयागपुर के आवासीय भवनों का निर्माण माह अक्टूबर के अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अनावासीय तहसील पयागपुर के पूर्ण कार्यों के दृष्टिगत उसे राजस्व विभाग को तत्काल हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने यूपी सीएलडीएफ द्वारा बहराइच जनपद में पेयजल योजनाओं से संबंधित किए जा रहे कार्यों के संबंध में डीएम द्वारा गठित टीम से जांच कराए जाने के बाद अग्रिम कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद बलरामपुर में इमिलिया कोडर में थारू जनजाति से संबंधित संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए हो रहे संग्रहालय का निर्माण कार्य आगामी माह अक्टूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि मंडल में जल निगम की कुल 68 परियोजनाएं निर्माणाधीन है। जिसमें 29 परियोजनाओं में 75 से 95 प्रतिशत, 19 परियोजनाओं में 50 से 75 प्रतिशत, 12 परियोजनाओं में 12 से 25 प्रतिशत तथा 8 परियोजनाओं में 25 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुका है। जिस पर आयुक्त ने निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त वीरेंद्र प्रसाद पांडे, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या आर० के० मिश्रा तथा कार्यदायी विभागों के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |