अंडर ग्राउंड पुल में बारिश का पानी भरने से रास्ता बंद ग्रामीणों में आक्रोश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
मैनपुरी : (निर्मल प्रताप सिंह - ब्यूरो रिपोर्ट)
अंडर ग्राउंड पुल में बारिश का पानी भरने से रास्ता बंद ग्रामीणों में आक्रोश
मैनपुरी (घिरोर) अंडर ग्राउंड पुल बनने से ग्रामीणों तथा राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता बरसात के दिनों में अंडरग्राउंड पुल में पानी भर जाता है तथा पानी निकासी न होने से पुल में पानी भरा रहता है जिससे रोज एक ना कोई कभी ट्रैक्टर तो कोई गाड़ी घोड़ा या मोटरसाइकिल वाले फस जाते हैं ऐसा ही एक मामला घिरोर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बमोरी के अबाहार के नादऊ दो के पास रेलवे क्रॉसिंग है जहां पर अंडरग्राउंड पुल है जो कलहोर से जवापुर के लिए गया है यहां के लोगों ने कई बार पदाधिकारियों तथा मंत्रियों को अवगत कराया मगर आज तक वहां कोई देखने तक नहीं आए नहीं कोई सुनवाई हुई की गई साथ में यह भी कहा के यहां एक पहले रास्ता था वह ठेकेदार ने उसे बंद करा दिया जिससे आने जाने वालों लोगों को वापस लौटना पड़ता है उनका कहना है अगर वह पुल की उस पार जाएं तो रास्ता ही नहीं है जिससे वह उस पार जा सके आज ट्रैक्टर तो और घोड़ा गाड़ी फस गया जिसको ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया मौके पर अरविंद कुमार सूर्य प्रकाश सत्यराम जय सिंह जन समस्या समिति के जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार आदि कई लोग मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |