ईमानदार पत्रकार से धन की उगाही की नीयत से चमन वर्मा ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी राहुल पुत्र ओमकार बनकर किया शिकायत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ईमानदार पत्रकार से धन की उगाही की नीयत से चमन वर्मा ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी राहुल पुत्र ओमकार बनकर किया शिकायत

1 min read
😊 Please Share This News 😊
सम्पादक- मुकेश भारती

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक- मुकेश भारती :सम्पर्क सुत्र- 9161507983 ):शुक्रवार 20 अगस्त 2021

लखीमपुर खीरी : (अजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) 


ईमानदार पत्रकार से धन की उगाही की नीयत से चमन वर्मा ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी राहुल पुत्र ओमकार बनकर किया शिकायत

ईमानदार पत्रकार सर्वेश कुमार पुत्र श्री सधारीलाल निवासी ग्राम परसेहरा ओयल थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी से धन की उगाही की नीयत से चमन वर्मा निवासी ग्राम परसेहरा ओयल थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी राहुल पुत्र ओमकार बनकर किया शिकायत हैरान व् परेशान होकर पीड़ित ने किया थानाध्यक्ष थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी से शिकायत किया शिकायती प्रार्थना में बताया की पीड़ित सर्वेश कुमार पुत्र श्री सधारीलाल निवासी ग्राम परसेहरा ओयल थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी का है प्राथी अनुसूचित जाति पासी है। पीड़ित से विपक्षी चमन वर्मा पुरानी रंजिशन के कारण फर्जी नाम व पता से प्रार्थी के विरूद्ध मुकदमा में फसाने की नीयत से एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करवा दिया है जिसकी संदर्भ संख्या :92115300039184 है जिस प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता का नाम राहुल व मोबाईल नं0ः 7905754039 विपक्षी ने दिया है जिसमें एक ठेला को रास्ते में रखने का हवाला दिया गया है जो ठेला प्रार्थी के घर के सामने रखा है जिसके आसपास पीड़ित के चाचा का मकान है और पीड़ित का भी मकान साथ में लगा हुआ है। जिससे पीड़ित के परिवार व उसके चाचा को कोई दिक्कत व परेशानी नही है। पीड़ित को मानसिक रूप से क्षति व बदनाम करने के नीयत से दिया गया है जिससे पीड़ित को काफी क्षति व बदनामी उठानी पडी है जब कि पीड़ित एक पत्रकार भी है। पीड़ित ने जब उपरोक्त नं0ः 7905754039 पर फोन किया तो शिकायत कर्ता ने अपना नाम चमन वर्मा बताया और धमकी दी की शिकायत करोगे तो जान से मरवा दूॅगा व जाति सूचक गालियां भी दी।पीड़ित ने प्रार्थना पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाये व जानमाल की सुरक्षा की जाये । पीड़ित सर्वेश कुमार ने
बतया की यदि उचित कार्यवाही नहीं हुयी तो पुलिस अधीक्षक से शिकायत करेगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!