जिलाधिकारी ने एफपीओ, आत्मा एवं कृषि विभाग की संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जिलाधिकारी ने एफपीओ, आत्मा एवं कृषि विभाग की संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 17 .10 .2022 :: जिलाधिकारी ने एफपीओ, आत्मा एवं कृषि विभाग की संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की

मैनपुरी 14 अक्टूबर, 2022- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन, एफपीओ, आत्मा एवं कृषि विभाग की संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि जनपद आगामी 02 वर्ष काला गेहूं उत्पादन का हब बनेगा, जनपद की पहचान काले गेहूं के रुप में होगी। जिला प्रशासन ने इस वषर् 500 हेक्टेयर काला गेहूं उत्पादन का लक्ष्य निधार्रित किया है, लक्ष्य की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़कर काले गेहूं की पैदावार बढ़ेगी। उन्होंने उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्रगतिशील किसानों, एफपीओ के संगठनों को काले गेहूं के उत्पादन से जोड़ा जाए। जो भी प्रगतिशील किसान, एफपीओ काला गेहूं उत्पादन के इच्छुक हों, उन्हें बीज की उपलब्धता सहित अन्य सभी सुविधाएं कृषि विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएं।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

उन्होंने बीज वितरण की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों, राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार के प्रभारियों को निदेर्शित करते कहा कि निःशुल्क बीज वितरण में लापरवाही न बरती जाए। बीज वितरण का कायर् पूरी पारदशिर्ता के साथ किया जाये, सभी पात्र किसानों को निःशुल्क बीज योजना का लाभ मिले, सुनिश्चित किया जाए।    श्री सिंह ने कहा कि काला गेहूं स्वास्थ्य के लिए रामबाण औषधि के रूप में कार्य करेगा। काला गेहूं में प्रोटीन, मैग्नीशियम, फायबर, फाॅस्फेट, सिलेनियम, जिंक, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम सहित अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, नये ऊतक के निमार्ण, एनीमिया, काॅलेस्ट्रोल आदि बीमारियों से निजात दिलाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि जनपद में काला गेहूं उत्पादन में अपने संसाधनो से सवर्श्रेष्ठ कायर् करने वाले 03 प्रगतिशील किसानों, एफपीओ के संगठनों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु शासन में उनके नाम प्रस्तावित किये जायेंगे। उन्होंने फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण फसलों में हुये नुकसान का तत्काल आकलन कराकर किसानों से दावे प्राप्त कर तत्काल कृषकों को बीमा राशि का भुगतान कराया जाये।      जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रगतिशील कृषकों, कृषि उत्पादन संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि फसल अवशेष खेतों में  जलाने से बचें, कृषक भूमि की उवर्रा शक्ति बढ़ाने के बारे में सोचें, फसल अवशेष खेतों में जलाकर सूक्ष्म जीवाणुओं को क्षति न पहुॅचाएं, भूमि की उवर्रा शक्ति को प्रभावित न करें। उन्होने कहा कि पराली का प्रयोग जैविक खाद बनाने में करें। अपने समीपवतीर् गौशालाओं को उपलब्ध करायें, अपने पालतू पशुओं को चारे के रूप में खिलाएं, फसल अवशेष जलाकर पयार्वरण प्रदूषण न करें। समय-समय पर निगर्त न्यायालयों के आदेशों का पालन करें, ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे भूमि की उवर्रा शक्ति क्षीण हो।    बैठक में भू-क्रांति उत्पादक कंपनी वेबर के प्रतिनिधि ने 150 से 200 हे., अरबिटा एग्रो फामर्सर् मैनपुरी, घिरोर फामर्सर् प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा 50-50 हे., इंडियन टेक्निकल फामर्र प्रोड्यूसर किशनी द्वारा 20 हे., बरनाहल फामर्र प्रोड्यूसर द्वारा 10 हे., काला गेहूं उत्पादन हेतु सहमति प्रदान की वहीं नगला कैल जागीर नि. प्रगतिशील कृषक मेघ सिंह द्वारा अपने निजी संसाधनों से 50 हे. काला गेहूं उत्पादन की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक डी.वी. सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सूयर्प्रताप, भूमि संरक्षण अधिकारी विजय सिंह, नवाडर् के प्रतिनिधि अनुपम दत्ता, प्रगतिशील कृषक आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!