पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कुरावली में डोर टू डोर डिम्पल यादव के लिए वोट की अपील – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कुरावली में डोर टू डोर डिम्पल यादव के लिए वोट की अपील

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मैनपुरी::अवनीश कुमार:: Date ::03 .12 .2022 ::समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ और नेताओं पर प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जा रहा है:– पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

कुरावली में सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने नुक्कड़ सभा और डोर टू डोर जा कर लोगो से वोट की करी अपील। कुरावली में सदर बाजार और जी टी रोड पर दुकानदारों और व्यापारियों से मिल कर सपा को भारी बहुमत से विजय बनाने को कहा। धर्मेंद्र यादव कुरावली में लगभग 4 बजे भृमण करने पहुचे जहा देखते ही देखते भीड़ जुटने शुरू हो गई।

आपको बताते चले लोकसभा उपचुनाव में मैनपुरी की विरासत बचने को सैफई परिवार ने मोर्चा सभाला हुआ है। जिसके लिए प्रतिदिन नुक्कड़ सभाए की जा रही है, तो वही पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी नुक्कड़ सभा और भृमण कर वोट की अपील करते देखे जा रहे है। जिसके चलते 2 दिसम्बर शुक्रवार के दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कुरावली क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क कर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव को रिकार्ड मतो से जिताकर नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया। धर्मेंद्र यादव कुरावली के सदर बाजार में करीब 4 बजे जनसम्पर्क करने पहुचे जहा उन्होंने सदर बाजार से लेकर दौरई गेट तक गए और फिर वापस जीटी रॉड पर थाने के सामने से घिरोर अड्डे के पूरा मार्किट कवर कर लोगो से स्वम मिल वोट की अपील की। तो वही लोगो को सम्बोधित करते हुए बोले कि बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है। प्रशासन द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओ को धमकाया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके बाद धर्मेंद्र यादव नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए बोले कि यहां की जनता से नेता जी का जुड़ाव ज़्यादा ही था। उन्होंने कभी भी अपने अपनों आपसे अलग नही समझा, वैसा ही जुड़ाव सपा का आपसे हमेशा बना रहेगा। जिसके वाद सपा को वोट कर भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील करी। कुरावली भृमण पर निकले पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ वरिष्ठ सपा नेता राम लडेते गुप्ता, अम्रता गुप्ता, हारून खान, अज्जू इशाक, मनोज गुप्ता, मनीष यादव (मम्मा), मुकीम खान, अब्दुल नवी उर्फ छुट्टन, दलीम अंसारी, अमर दीप, सोहिल अंसारी, जैन रज़ी, फैसल अंसारी, अकरम, अमजद अंसारी साथ रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!