लखीमपुर जनपद के अमेठी ग्राम प्रधान नही दे रहे सरकारी हैंडपंप की तरफ ध्यान पानी पीने के लिए तरस रहे ग्रामीण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : गोला खीरी::संदीप कुमार : LMP: Date ::09 .12 .2022 ::

ग्राम पंचायत अमेठी के ग्राम प्रधान नही दे रहे सरकारी हैंडपंप की तरफ ध्यान पानी पीने के लिए तरस रहे ग्रामीण
जिला लखीमपुर खीरी की ब्लाक मितौली के ग्राम पंचायत अमेठी के मडेरा ग्रामीण मे ग्राम प्रधान वा ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीण में खराब पड़े सरकारी हैंडपंप की तरफ नहीं दे रहे ध्यान जिससे सड़क के किनारे पर लगा सरकारी हैंडपंप पर पानी पीने के लिए तरस रहे सड़क पर निकलने वाले ग्रामीण और राहगीर मगर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी अपने पद की मस्ती में डूबे हुए हैं उन्हें यह नहीं पता है कि सरकारी हैंडपंप का खराब पड़ा पाया जाना एक कानून अपराध है
इसमें यह साबित किया जाएगा की आप अपनी ग्राम पंचायत के गांव की देखभाल नहीं करते हैं जिसकी वजह से सरकारी हैंडपंप खराब पड़े रहने की जानकारी जल विभाग को नहीं दी गई यह सबसे बड़ी लापरवाही ग्राम प्रधान की है जिसमे ग्राम विकास अधिकारी भी दोषी माने जायेंगे वह इसलिए की गांव के सरकारी हैंडपंप की जांच किये बिना ही सरकारी हैंडपंप संचालित है की रिपोर्ट विभाग को अवगत करा देते हैं मगर उसी ग्रामीण में खराब पड़ा पाया गया सरकारी हैंडपंप केसे मिला इसलिए ऐसे ग्राम प्रधान वा ग्राम विकास अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वह ग्राम पंचायत का ख्याल रखते हुए ग्रामीण विकास की तरफ ध्यान दे खराब हैंडपंप होने की वजह से ग्रामीण में फैला नाराजगी का माहौल।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |