Devariya:देवरिया जिला मजिस्ट्रेट ने दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2022 में साप्ताहिक बन्दी के दिन किया निर्धारित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
देवरिया जिला मजिस्ट्रेट ने दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2022 में साप्ताहिक बन्दी के दिन किया निर्धारित
जिला मजिस्ट्रेट ने दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2022 में साप्ताहिक बन्दी के दिन किया निर्धारित देवरिया(सू0वि0) 05 जनवरी। उत्तर प्रदेश दुकान एवं अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 उ0प्र0 दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम 6 व 7 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने नगर पालिका क्षेत्र देवरिया, गौरा बरहज तथा टाउन एरिया सलेमपुर, लार, भाटपाररानी, भटनी, रूद्रपुर, रामपुर कारखाना, गौरी बाजार व बैतालपुर में स्थित दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2022 में साप्ताहिक बन्दी के दिन निर्धारित किया है। नगरपालिका/टाउन एरिया देवरिया हेतु सभी दुकान और वाणिज्य/ अधिष्ठान(पान मशाला व नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोड़कर) साप्ताहिक बन्दी रविवार एवं थोक पान मसाला की दुकान की साप्ताहिक बन्दी शुक्रवार को निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार रामपुर कारखाना हेतु सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बन्दी शनिवार,
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
देवरिया : ( जसवंत प्रसाद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-8 जनवरी – 2021शनिवार ।
लार हेतु सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान(नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोकर) की साप्ताहिक बन्दी सोमवार, गौरा बरहज व भटनी हेतु सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान(नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोकर) की साप्ताहिक बन्दी मंगलवार, सलेमपुर हेतु सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान(नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोड़कर) की साप्ताहिक बन्दी बृहस्पतिवार, भाटपाररानी व रुद्रपुर हेतु सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बन्दी शनिवार, देवरिया गौरा बरहज, लार, भटनी, रामपुर कारखाना, सलेमपुर हेतु नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकानों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार, गौरी बजार हेतु सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बन्दी शनिवार तथा बैतालपुर हेतु सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बन्दी शनिवार निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया है कि अधिनियम की धारा 1(3) के अन्तर्गत जारी अनुसूची 2 में वर्णित दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान जैसे भोजन, दवा, सर्जिकल उपकरण, मिठाई, दूध की दुकानों पर साप्ताहिक बन्दी के प्राविधान लागू नहीं होते हैं। प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |