बलरामपुर: राप्ती नदी के सिसई घाट पुल से नदी में कोरोना संक्रमित वृद्ध का शव फेंक जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर: राप्ती नदी के सिसई घाट पुल से नदी में कोरोना संक्रमित वृद्ध का शव फेंक जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर::(महेश प्रसाद भारती- ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर: राप्ती नदी के सिसई घाट पुल से नदी में कोरोना संक्रमित वृद्ध का शव फेंक जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल

बलरामपुर: राप्ती नदी के सिसई घाट पुल से नदी में कोरोना संक्रमित वृद्ध का शव फेंक जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो व्यक्ति दिखाई पड़ रहे हैं। इनमें से एक ने पीपीई किट पहनी हुई है। दोनों शव को पुल से ही नदी में फेंकते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो से प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में नदी में शव फेंकने की जांच के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमित मृतक सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ निवासी प्रेमनाथ मिश्र(68) के भतीजे संजय कुमार व एक अन्य के खिलाफ देहात कोतवाली में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।
एल-टू अस्पताल के नोडल डा. एपी मिश्र के मुताबिक प्रेमनाथ को 25 मई को एल-2 अस्पताल संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत 28 मई की देर शाम हो गई। 29 मई दोपहर को परिवारजन उसका शव लेने पहुंचे। परिवारजन ने शव वाहन के चालक से राप्ती नदी के सिसई घाट पर अंतिम संस्कार करने की बात कही। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने वहीं शव उतारकर परिवारजन को एक पीपीई किट उपलब्ध करा दिया। परिवारजन ने पुल के ऊपर से ही शव को राप्ती नदी में फेंक दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन हरकत में आ गया। सीएमओ डा. वीबी सिंह का कहना है कि कोविड प्रोटोकाल के तहत प्रेमनाथ का शव परिवारजन को उपलब्ध कराया गया था। सिसई घाट स्थित अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार की बात पर शव वाहन रोक दिया गया था। शव को पुल से ही नदी में गिरा देने का वीडियो वायरल होने पर मुकदमा लिखाया गया है।

रिपोर्ट-महेश प्रसाद भारती बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!