आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को 15 दिन चलेगा  अभियान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को 15 दिन चलेगा  अभियान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह :: Date ::19 – 9 -2022 :: आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को 15 दिन चलेगा  अभियान

15 से 30 सितंबर तक पूरे जिले में चलाया जाएगा अभियान ।आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक होता है निशुल्क इलाज।लखीमपुर। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का महा अभियान एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। यह अभियान 15 से 30 सितंबर तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। इसके तहत पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ बीसी पंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुणेंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान आज से शुरू किया जा रहा है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

उन्होंने बताया कि 15 दिन में जनसेवा केंद्रों, पंचायत सहायकों और आशा द्वारा पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी अंत्योदय कार्डधारक और इसके अतिरिक्त पूर्व से चिन्हित लाभार्थियों के कार्ड बनेंगे। सभी अंत्योदय कार्डधारक और चिन्हित लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड व प्रधानमंत्री की चिट्ठी सहित जरूरी दस्तावेज ले जाकर किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा अपने क्षेत्र की आशा से निशुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड बन जाने के बाद लाभार्थियों को सूचीबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। गोल्डन कार्ड बनाने में यह लोग भी करेंगे सहयोगआयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉक्टर बी सी पंत ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जिले के ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी व शहरी क्षेत्रों में सभासद व आशा संगिनी गोल्डन कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे।बाक्स 1450 बीमारियों का हो सकेगा इलाज नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के पास गोल्डन कार्ड है। वह डायरिया, मलेरिया सहित कैंसर, डायबिटीज आदि असाध्य रोगों का भी इलाज कराने का लाभ ले सकेंगे। गोल्डन कार्ड के जरिए 1450 से अधिक बीमारियों का इलाज मिलेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!