गोंडा : फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को डीएम व कृषक ने दिखाई हरी झण्डी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को डीएम व कृषक ने दिखाई हरी झण्डी
भारत सरकार द्वारा देश की आजादी की 75वीें वर्षगाॅठ पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अभियान का आयोजन कराया जा रहा है। इस अभियान के अन्र्तगत 01 जुलाई से 07 जुलाई, 2021 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता की योजना ’’प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’’ के सम्बन्ध में जनपद में फसल बीमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। डीएम मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में फरियाद लेकर आए बनगांव कटरा बाजार निवासी किसान पुत्ती सिंह के हाथों से फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कराया। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य कृषकों के मध्य फसल बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना, योजना के सन्दर्भ में कृषकों की शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए योजना को सर्वग्राही बनाकर अधिक से अधिक कृषकों को योजना में प्रतिभाग कराना है। उन्होने कृषकों का आह्वान करते हुए कहा कि खरीफ 2021 फसल बीमा योजना ऐच्छिक आधार पर लागू है। इसके लिए कृषकबन्धुओं को 24 जुलाई, 2021 तक अपने बैंक में जाकर इसकी लिखित सूचना देनी होगी कि वह अपना बीमा नहीं कराना चाहतें, सूचना न देने की स्थिति में बैंक द्वारा प्रीमियम की धनराशि काट ली जायेगी। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपना पंजीकरण कराएं तथा योजना का लाभ उठाएं।उपनिदेशक कृषि डा0 मुकुल तिवारी ने बताया कि वर्तमान, खरीफ 2021 में कृषक अपनी धान, मक्का आदि फसलांे को मौसम की प्रतिकूल स्थिति सें बचाने के लिए अपनी इच्छा से बीमा करा सकतें है, बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है तथा बीमा में प्रतिभाग न करनें की अंतिम तिथि 24 जुलाई, 2021 है।वाहन रवाना के दौरान डीडी एग्रीकल्चर डा0 मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला समन्वय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विजय कुमार तथा किसान उपस्थि रहे।
इन किसानों को मिली बीमा योजना की बड़ी राशि उपनिदेशक डा0 मुकुल तिवारी ने बताया कि जिले में अब तक 11752 किसानों का फसल बीमा हुआ है और 5474 हेक्टेयर भूमि प्रधानमत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित की गई है। उन्होंने बताया कि खरीफ में 3463 किसानों को एक करोड़ तीस लाख रूपए का बीमा लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के दस किसानों को सबसे ज्यादा बीमा का लाभ मिला जिसमें दुर्गांगंज नवाबगंज निवासी चार किसानों केशव प्रसाद को 01 लाख 15 हजार 772 रूपए, तिलकराम को 01 लाख 11 हजार 484 रूपए, श्रीकांत को 01 लाख 8 हजार 625 रूपए व राम सहाय को 01 लाख 02 हजार 50 रूपए का बीमा लाभ मिला। इसी प्रकार झंझरी ब्लाक दसियापुर निवासी जगजजीत सिंह संधू को 92 हजार 895, रूपईडीह कुर्सी निवासी रामलली को 83 हजार 31 रूपए, बेलसर ताराडीह निवासी श्री राम को 78 हजार 304 रूपए, झंझरी भगहर बुलन्द निवासी विन्देश्वरी को 71 हजार 873 रूपए, वजीरगंज बाल्हाराई निवासी शिव लखन कुमार को 62 हजार 69 रूपण्ए तथा करनैलगंज मौहर निवासी कृषक राजेन्द्र प्रसाद को 60 हजार 748 रूपए की धनरााि बीमा लाभ के रूप में मिली है।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |