बलरामपुर:: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर:: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
बलरामपुर : बी०पी० बौद्ध ::ब्यूरो रिपोर्ट


बलरामपुर:: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण

कोरोना महामारी से दिवंगत लोगों की याद में निर्मित स्मृति वाटिका का मंडलायुक्त ने h gv un un किया शुभारंभ, रोपित किया पीपल व अरोकेरिया का पौधा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण दिनांक – 4 जुलाई 2021 बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) सरकार द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह चलाया जा रहा है । जिसके तहत आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में कुल 30 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। आज बृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत जनपद में 22 लाख पौधे लगाए गए। बृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन का शुभारंभ मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव द्वारा तहसील बलरामपुर के ग्राम खुटेहना में पीपल का पौधा रोपित कर वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा बरगद का पौधा रोपित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा पाकड़ का पौधा रोपित किया गया। मंडलायुक्त द्वारा कोविड महामारी के दौरान दिवंगत हुए लोगों की याद में उद्यान विभाग द्वारा निर्मित स्मृति वाटिका का शुभारंभ किया गया तथा वाटिका में अरोकेरिया का पौधा रोपित किया गया।इस अवसर पर ग्राम में आयोजित गोष्ठी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पौधरोपण करें एवं उसके बचाने की भी जिम्मेदारी लें। मंडलायुक्त ने वृक्ष की महत्ता को समझाते हुए बताया कि पेड़ों से भारी मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है, औषधीय वृक्ष विभिन्न प्रकार की बीमारियों में काम आते है। वृहद वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता देते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।मंडलायुक्त द्वारा ग्रामीणों से संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत पर संबंधित विभागों द्वारा चलाए जा रहे गतिविधियों का फीडबैक लिया गया। तथा कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र ग्राम खुटेहना ग्राम पंचायत बैजपुर का निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, सहायक कलेक्टर अजय जैन, नेहा बंधु,अपर एसडीएम अपूर्व भारत, डीएफओ प्रखर गुप्ता, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, प्रभारी जिला विकास अधिकारी सूबेदार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, प्रधान ग्राम पंचायत बैजपुर अरुण कुमार सिंह, व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। जनपद में वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन में आम जनमानस द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं पौधरोपण किया गया।

खबर संकलन- बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!