गोंडा : राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 23 हजार 467 वाद निस्तारित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 23 हजार 467 वाद निस्तारित
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ के निर्देशानुसार आज 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय गोण्डा में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मयंक कुमार जैन की आध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी डा0 दीनानाथ सप्तम अपर जिला जज की उपस्थिति में किया गया, जिसमें कुल 23467 वाद निस्तारित किये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल -3791 वाद निस्तारित हुए एवं कुल रूपये — 865920 / – ( आठ लाख पचपन हजार नौ सौ बीस ) अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , गोण्डा के सचिव श्री कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्री मयंक कुमार जैन द्वारा -33 वाद , प्रथम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्री परवेज अहमद द्वारा -06 वाद , द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश ( एससी / एसटी ) श्रीमती मीता कुमारी द्वारा -01 वाद , तृतीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनामिका चौहान द्वारा -01 वाद , विशेष न्यायाधीश ई ० सी ० एक्ट श्री मो 0 नियाज अहमद द्वारा -17 वाद , विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट श्री चन्द्र मोहन चतुर्वेदी द्वारा -02 वाद , अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश / एफटीसी नवीन श्री विद्याभूषण पाण्डेय द्वारा -01 वाद , मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्रीमती डा 0 अनुपमा गोपाल निगम द्वारा -73 वाद एवं प्रतिकर राशि रू . 26101120 / – , प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती कुमुद पाल द्वारा -19 वाद , प्रथम अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आफसा द्वारा -10 वाद , द्वितीय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुश्री शैली राय द्वारा -09 वाद , मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती चिर कुमारित्वा द्वारा -1220 वाद एवं अर्थदण्ड रू .516100 / – ,
अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी – रेलवे श्री विवेक कुमार सिंह-।। द्वारा -223 वाद एवं अर्थदण्ड रू .118260 / – , प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री सुषमा द्वारा -808 वाद एवं अर्थदण्ड रू .118600 / – सिविल जज ( सी.डि. ) श्री अनुपम शौर्य द्वारा 28 वाद निस्तारित करते हुए रू .17704493 / -का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया , न्यायिक मजिस्ट्रेट – प्रथम श्री स्वपनिल पाण्डेय द्वारा -505 वाद एवं अर्थदण्ड रू .20000 / – सिविल जज ( जूडि0 ) सुश्री काव्या सिंह द्वारा -15 वाद एवं रू .2378049 / – का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया , न्यायिक मजिस्ट्रेट – द्वितीय श्रीमती शालीन मिश्रा द्वारा -406 वाद एवं अर्थदण्ड रू .22000 / – सिविल जज ( सी ० डि ० ) / एफ 0 टी 0 सी 0 नवीन श्रीमती नसेहा वसीम द्वारा -05 वाद , पंचम अपर सिविल जज ( जूडि o ) अभिषेक कुमार सिंह द्वारा -165 वाद एवं अर्थदण्ड रू .19100 / – द्वितीय अपर सिविल जज ( जूडि 0 ) सुश्री सौम्या मिश्रा , द्वारा -03 , वाद , चतुर्थ अपर सिविल जज ( जूडि 0 ) श्री सत्य प्रकाश नरायन तिवारी द्वारा -01 वाद , सप्तम अपर सिविल जज ( जूडि o ) सुश्री आंचल चन्देल द्वारा -01 वाद दसम् अपर सिविल जज ( जूडि o ) श्री हर्ष आनन्द द्वारा 01 वाद , अष्टम् अपर सिविल जज ( जूडि ० ) सुश्री अरोमा रमन पाइसेस द्वारा -01 वाद , अपर सिविल जज ( जूडि ० ) कक्षा सं0-11 सुश्री निधि वर्मा द्वारा -01 वाद , अपर सिविल जज ( जू ) डि o ) कक्ष सं0-12 श्री रविन्द्र कुमार रावत द्वारा — 02 वाद , अपर सिविल जज ( जूडि 0 ) कक्ष सं0-13 श्री रविकान्त द्वारा -01 वाद , सिविल जज ( जूडि 0 ) / एफटीसी प्रथम सुश्री सोनम गौतम द्वारा -02 वाद , सिविल जज़ ( जूडि 0 ) / एफटीसी द्वितीय सुश्री वीनस कुमार द्वारा -01 वाद , सिविल जज ( जूडि 0 ) / एफटीसी नवीन सुश्री अंकिता बौद्ध द्वारा -134 वाद एवं अर्थदण्ड रू . 5660 / – तथा स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजेश्वरी प्रसाद दूबे द्वारा -100 वाद एवं अर्थदण्ड रू .2200 / निस्तारित कर जमा कराये गये । इस प्रकार समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल -3791 वादों का निस्तारण करते हुए कुल रू . 855920 / – ( आठ लाख पचपन हजार नौ सौ बीस ) रूपये जुर्माना के रूप में वसूल की गयी । इसके अतिरिक्त स्थायी लोक अदालत , गोण्डा के अध्यक्ष महन्थ लाल द्वारा कुल -10 वाद , जनपद गोण्डा के समस्त विभागों के द्वारा प्री – लिटीगेशन के माध्यम से कुल -17660 वादों का निस्तारण करते हुए कुल रू .6,16,54,122 / – ( छ करोड़ सोलह लाख चौव्वन हजार एक सौ बाइस ) की समझौता राशि तय की गयी । इस अवसर पर जनपद न्यायालय गोण्डा में समस्त बैंक अधिकारी , जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री तथा अन्य अधिवक्तागण , न्यायालय के कर्मचारीगण व भारी संख्या में वादकारी आदि उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |