बलरामपुर :: लखनऊ में आतंकी मिलने के बाद बलरामपुर में अलर्ट हुई पुलिस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर 🙁 बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट ):
बलरामपुर :: लखनऊ में आतंकी मिलने के बाद बलरामपुर में अलर्ट हुई पुलिस
लखनऊ में आतंकी मिलने के बाद बलरामपुर में अलर्ट हुई पुलिस बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) लखनऊ में दो आतंकी पकड़े जाने के बाद रविवार को जनपद की पुलिस अलर्ट हो गई। वीर विनय चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर तैनात कई टीम भगवतीगंज, बहादुरपुर, उतरौला, बहराइच एवं तुलसीपुर रोड समेत अन्य चौराहों पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की गई। नगर कोतवाल मानवेन्द्र पाठक की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध दिखे लोगों से जानकारी लेते हुए उनकी तलाशी ली। तुलसीपुर, उतरौला, रेहरा, पचपेड़वा, समेत अन्य थानों की पुलिस भी काफी सतर्क रही। देर शाम तक चेकिंग अभियान चलता रहा। इसके अलावा नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस ने आने-जाने वाले लोगों की तलाशी लेकर काफी छानबीन की। पिछले साल आतंकी को लेकर यहां आई थी यूपी एटीएस दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस जनपद के उतरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या भैसाहीं गाँव में पिछले साल 21 अगस्त को आई थी। एटीएस अपने साथ दिल्ली में पकड़े गए इस्लामिक स्टेट आफ खुरासान प्राविंस (आईएसकेपी) से जुड़े अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम खान को साथ लेकर उसके गाँव आई थी। करीब दो दिन गाँव में रहकर एटीएस ने गहनता से छानबीन की थी। छापेमारी में उसके घर से बड़ी मात्रा में बारुद, मानव बम में प्रयुक्त होने वाली दो जैकेट एवं अन्य सामाग्री बरामद की थी। उसके बाद दिल्ली पुलिस व एटीएस यूसुफ को साथ लेकर चली गई थी। तबसे युसुफ गाँव लौटकर नहीं आया। उससे जुड़ी कोई गतिविधि भी यहाँ नहीं पाई गई। खुफिया विभाग ने भी जिले में उसके तार खोजने के लिए गहनता से छानबीन की। लेकिन कुछ दिन बाद सब शान्त हो गया। वर्तमान में युसूफ में तिहाड़ जेल दिल्ली में बन्द है। पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों का यहां से कोई लिंक नहीं है। पिछले साल गिरफ्तार किया गया युसुफ दिल्ली के तिहाड़ जेल में बन्द है।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |