बलरामपुर : शपथ ग्रहण के साथ ब्लॉक प्रमुखों ने भरी विकास की हुंकार
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : (बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर : शपथ ग्रहण के साथ ब्लॉक प्रमुखों ने भरी विकास की हुंकार
बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद के सभी नौ ब्लॉकों में प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नव निर्वाचित प्रमुखों ने विकास को प्राथमिकता व सबको साथ लेकर चलने की बात कही। प्रमुखों को नामित जिला स्तरीय अधिकारियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमुखों ने पदभार ग्रहण कराया।पचपेड़वा ब्लॉक कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद मनोज कुमार तिवारी व वीडीओ सुमित कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।नव निर्वाचित प्रमुख मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यकताओं का सम्मान भाजपा में है। मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रमुख की कुर्सी पर बैठा दिया। और कहा कि निर्विरोध निर्वाचन में विधायक गैसड़ी का विशेष सहयोग है। मुख्य अतिथि विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, राकेश सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, विनय प्रकाश त्रिपाठी, रवि मिश्र, राम शरण गुप्त, हारून रशीद खान, गोपी सिंह, रवि वर्मा, विजय पाल मौर्य, महबूब आलम, मोहम्मद अहमद, प्रेमलाल यादव, गुड्डू चौधरी, रमेश कुमार बिट्टू, शशि कुमार पाण्डेय, शेखर पाण्डेय, सलमान रजा, सोनू, असलम खान, विजय पाल, सुभाष वर्मा, पंकज चौधरी, चन्द्रशेखर आदि मौजूद रहे।
वहीं, गैण्डास बुजुर्ग ब्लॉक में अपर उपजिलाधिकारी अजीत कुमार जायसवाल ने प्रमुख राकेश तिवारी को शपथ दिलाई। ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद ग्रहण कराया। इस अवसर पर विधायक रामप्रताप वर्मा, अनूप चन्द्र गुप्ता, मुकेश तिवारी, मोनी पाण्डेय, अशोक मिश्रा, राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।ब्लॉक हर्रैया सतघरवा में जिला समाज कल्याण अधिकारी एम०पी० सिंह ने ब्लॉक प्रमुख अविरल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, राजेश्वर मणि तिवारी, राज बहादुर यादव, राकेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।गैसड़ी ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन सिंह ने शपथ दिलाई। सदर ब्लॉक प्रमुख आरती सोनकर को एसडीएम ए०के० गौड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि विकास के लिए योगी सरकार में कभी बजट की कमी नहीं रहेगी। इस अवसर पर बिजेन्द्र तिवारी, डा० अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।ब्लॉक रेहरा बाजार के परिसर में ब्लॉक प्रमुख पंकज कुमार सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ जिला गन्ना अधिकारी आर०एस० कुशवाहा द्वारा दिलाई गई। शपथ ग्रहण करने के बाद उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई।इस अवसर पर बीडीओ नीति श्रीवास्तव, लालबाबू, सलाउद्दीन, विजय कुमार आदि काफी संख्या में बीडीसी मौजूद रहें।उतरौला ब्लॉक प्रमुख सोहरता देवी को एसडीएम डा० नागेन्द्र नाथ यादव ने शपथ दिलाई।तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख स्वामिता सिंह को एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, विक्की सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |