कासगंज में भ्रष्टाचार के प्रति अधिकारी उदासीन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : कासगंज : : रामेश्वर सिंह :: Date ::15 – 9 -2022 :: कासगंज में भ्रष्टाचार के प्रति अधिकारी उदासीन
भ्रष्टाचार के प्रति अधिकारी उदासीन। जनपद कासगंज के अंतर्गत विकास खंड अमापुर की है जहां सोशल ऑडिट का कार्य पिछले लगभग डेढ़ महीने से विकासखंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा नियुक्त बीआरपी व सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया जहां लगभग अधिकांश ग्राम पंचायतों में। मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों में बहुत बड़े पैमाने पर धन राशि का ग्राम प्रधानों व ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा गबन किया गया।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
भ्रष्टाचार के प्रति अधिकारी उदासीन। जनपद कासगंज के अंतर्गत विकास खंड अमापुर की है जहां सोशल ऑडिट का कार्य पिछले लगभग डेढ़ महीने से विकासखंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा नियुक्त बीआरपी व सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया जहां लगभग अधिकांश ग्राम पंचायतों में। मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों में बहुत बड़े पैमाने पर धन राशि का ग्राम प्रधानों व ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा गबन किया गया जिसकी से लगभग 10 दिन पूर्व ग्राम पंचायत मिडौल बुजुर्ग और ग्राम पंचायत नीम री रेखपुर मैं ग्राम पंचायत प्रधान रोजगार सेवक ने मिलकर उपरोक्त ग्राम पंचायतों से नरेगा के तहत लाखों रुपए का गबन कर लिया है जिसकी खबर मौके पर सच्चाई जानकर चैनल के माध्यम से वायरल की गई थी। लेकिन बड़े दुख और आपसोस के साथ इस खबर को पुनः वायरल किया जा रहा है ताकि जिले के भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए गूंगे बहरे अंधे अधिकारी कर्मचारियों का धयान इन ग्राम पंचायतों। मैं हुए भ्रष्टाचार के तरफ आकर्षित हो सकें। होडल सिंह वर्मा ओमवीर सिंह रोजगार सेवक ने ग्राम पंचायत मिढ़ौल बुजुर्ग व ग्राम पंचायत नीम री और रेखपुर में रोजगार सेवको द्वारा फरजी मस्टरोल बनाकर नरेगा के तहत लाखों रुपए का गबन कर लिया है अब देखना यह है की पुनः खबर वायरल होने के बाद जिले के अधिकारी कर्मचारी इसके प्रति कितने गंभीर दिखाई पड़ते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |