बलरामपुर जंगल में जारी है पेड़ो की कटान, माफिया पर नहीं लग रहा है लगाम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा( दैनिक हिंदी समाचार पत्र) ( सम्पादक मुकेश भारती – संपर्क सूत्र : 9161507983)
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट)
बलरामपुर जंगल में जारी है पेड़ो की कटान, माफिया पर नहीं लग रहा है लगाम
जंगल में जारी है पेड़ो की कटान, माफिया पर नहीं लग रहा है लगाम वन विभाग के लाख दावों के बाद भी भांभर रेंज में बेशकीमती पेड़ो की कटान जारी है। यदा-कदा जंगली लकड़ी लदे वाहन तो पकड़ लिए जाते हैं, लेकिन वन माफिया तक अफसरों के हाथ नहीं पहुँच पा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने वाले चिन्हित नहीं किए गए। फिर भी आला अधिकारी उन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इससे जंगल की रखवाली व वन कटान पर अंकुश लगाने का दावा पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहा है।यह मामले हैं बानगी 28 जुलाई की रात लकड़ी चोरों ने पचपेड़वा के मसहा गाँव के पास जंगल में सागौन के पेड़ों की कटाई कर डीसीएम पर लकड़ियों के बोटे लोड कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीओ अजीत प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। यहाँ सागौन का 15 बोटा लकड़ी डीसीएम पर लादने की तैयारी की जा रही थी। वन विभाग के अधिकारियों को देखते ही डीसीएम चालक व वन कटान माफिया मौके से फरार हो गए। एसडीओ के निर्देश पर भांभर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर०के० मिश्र सागौन की लकड़ियों को कार्यालय पर ले आए।इसी रात रेहरा बाजार थाना की पुलिस ने जंगल से काटे गए सागौन के सात बोटा लदी हुई पिकअप को घेरकर आरोपित को पकड़ लिया गया।जल्द होगी कार्रवाई सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्त का कहना है कि सभी रेंजर को बराबर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वन कटान में संलिप्त कुछ माफियाओं की पहचान की गई है। जल्द ही उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |