मैनपुरी के ग्राम बरिहा गोशाला का हाल बेहाल हरे चारे की कमी से पशुओं की मृत्यु
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मैनपुरी के ग्राम बरिहा गोशाला का हाल बेहाल हरे चारे की कमी से पशुओं की मृत्यु
संपादक मुकेश भारती -9161507983
मैनपुरी (बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र / बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट – सुजाउददीन )
रामनगर। क्षेत्र के गांव बरिहा में बनी स्थाई गोशाला में गौवंशों की दायनी दशा को देखते हुए ग्रामीणों ने सी एम हेल्पलाइन नंबर पर की शिकायत सूचना मिलते ही किशनी एसडीएम राम शक्ल मौर्य अधिकारियों के साथ गांव बरिहा स्थिति स्थायी गौशाला पहुंचे और जांच करने के साथ गोशाला का हाल बेहाल था गोवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
रामनगर। क्षेत्र के गांव बरिहा में स्थित स्थाई गौशाला में कुल 37 गाय है। कुछ गायों की गायों की हालत गंभीर बनी हुई। गौशाला की स्थिति को देखते हुए बरिहा निवासी शालू चौहान शालू चौहान अर्जुन चौहान मुकेश चौहान आकाश चौहान ने सी एम हेल्पलाइन नंबर शिकायत की तो प्रशासन आया हरकत में और तत्काल किशनी एसडीएम राम शक्ल मौर्य चिकित्सक सहित तहसील के कर्मचारी गोशाला पहुंचे। जहां एसडीएम ने गौशाला की जांच की तो वहां गाय सूखा भूसा खा रही थी और न ही हरा चारा था ग्रामीणों का आरोप था कि डॉक्टर 1 महीने से नही आरहे हैं। इस कारण गाय मर रही और लोगों ने बताया कि डॉक्टर साहब ऐसी लापरिवाही करेगे तो धीरे धीरे सभी गाय मर जायेगी। जब इस सम्बंद में बात हुई पशु चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार से तो उन्होंने बताया की ऐशी कोई समस्या नही है एक गाय बीमार थी । उसका इलाज कर दिया गया। और बाकी गौवंश स्वस्थ है और जो गौवंशों 2 दिन पहले हुई मौत उन्हें कुत्ते नोच नोच के खा रहे थे एसडीएम ने तत्काल JCB की मदद से गड्डा खोद कर दफनाया गया एसडीएम ने बीडीओ को गोवंशों को प्रतिदिन हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बाद में मृत गाय को गहरा गड्डा करके उसे दफना दिया। एसडीएम राम शक्ल मौर्य ने बताया कि गौशाला में 2 दिन पहले 2 गाय की बीमारी के चलते मौत हो गई, जबकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार कराया जा रहा है। उन्हीने बताया कि हरा चारा आदि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |