शोभायात्रा, जुलूस वाले मार्गों पर विद्युत विभाग की टीम मौजूद रहे- DM मैनपुरी
1 min read
Please Share This News
|
संवाददाता : :मैनपुरी: : अवनीश कुमार :: Date ::29 – 9 -2022 ::थानावार विद्युत विभाग के अवर अभियंता को नोडल अधिकारी नामित करें, शोभायात्रा, जुलूस वाले मार्गों पर विद्युत विभाग की टीम मौजूद रहे- जिलाधिकारी
मैनपुरी 29 सितंबर, 2022- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों, आयोजकों से कहा कि एक-दूसरे की परंपराओं का सम्मान कर हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने त्योहारों को मनाएं, ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। उन्होने कहा कि विभिन्न आयोजन में भारी संख्या में भीड़ एकत्र होगी कार्यक्रम के आयोजक पूरी सावधानी बरतें. जिला प्रशासन हर संसाधन मुहैया कराएगा, हर आयोजन स्थल शोभा यात्रा मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा ।
मूर्ति विसर्जन वाले स्थानों का उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें, विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो-अविनाश कृष्ण सिंह
, सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे, अधिकांश कार्यक्रम सायं ढलने के बाद प्रारंभ होंगे इसलिए शोभायात्रा, जुलूस में आने वाले बच्चों, महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाए किसी भी दशा में किसी महिला बालिका के साथ छेड़-छाड़ आदि की घटना घटित न हो उन्होंने आयोजकों का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान आवागमन बाधित न हो, जन सामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, धार्मिक आयोजनों के दौरान अवैध, जहरीली शराब का सेवन न हो. आबकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी इस पर पैनी नजर रखें, सभी स्थानों पर एंटी-रोमियो स्क्वाड क्रियाशील रहें. कार्यक्रम स्थलों पर अग्नि, विद्युत सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहे।
श्री सिंह ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि आगामी आने वाले रामनवमी, दशहरा, ईद-मिलाद-उन-नबी, बाल्मीक जयंती, दीपावली, छठ पूजा आदि के कार्यक्रमों में समय-समय पर निर्गत कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाएं मूर्ति विसर्जन करते समय विशेष सावधानी बरतें. मूर्ति का विसर्जन निर्धारित कुंड में करें, पानी में जाने से बचें, जनपद की नहरों, नदियों का जलस्तर काफी गहरा है, मूर्ति विसर्जन के दौरान अनहोनी की आशंका बनी रहती है इसलिए सभी लोग निर्धारित कुंड में ही मूर्ति का विसर्जन करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों पर साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए जाएं आयोजन स्थल के साथ-साथ मुख्य मार्गों, गलियों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई जाए, मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रहे, मुख्य मार्गों पर सभी स्ट्रीट लाइट चालू दशा में रहे यदि कहीं स्ट्रीट लाइट खराब हो तो उन्हें प्राथमिकता पर बदला जाए, त्योहारों के अवसर पर निर्वाध जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए अधिशासी अधिकारी अपने-अपने नगरीय क्षेत्र की नालियों एवं सड़कों की विशेष सफाई व्यवस्था करायें, निराश्रित जानवर सड़कों पर दिखाई न दे, निराश्रित पशुओं की रोकथाम के लिए टीमें गठित कर जुलूस, शोभायात्रा के मार्गों पर तैनात की जायें।
जुलूस शोभायात्रा वाले मार्गों पर सफाई मार्ग प्रकाश व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, धार्मिक, आयोजन
स्थलों के आसपास भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे- जिलाधिकारी
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे स्थानों जहां छतों पर भीड़ एकत्र होती है, को चिन्हित कर वहां के जर्जर भवनों की जानकारी करें, शोभायात्रा, जुलूस के दौरान जर्जर पुराने भवनों की छतों पर भीड़ एकत्र न हो, ऐसे स्थानों को बेरिकेड कराया जाए. उनपर लाल रंग का निशान लगाकर बोर्ड लगवाये जायें। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने की घटनाएं घटित हुयी हैं, आयोजक विशेष सावधानी बरतें, मूर्ति विसर्जन के दौरान आयोजक वालंटियर तैनात कर उनके पहचान पत्र जारी करें, कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन कर मूर्ति विसर्जन न करे, गहरे पानी में जाने से बचें, नदी के किनारे गड्ढा खोदकर मूर्ति विसर्जित करें। उन्होंने आयोजकों का आह्वान करते हुए कहा कि शोभायात्रा में शामिल झांकियों की ऊंचाई का ध्यान रख जिम्मेदारी का परिचय दें, झांकियों की ऊंचाई अधिक होने के कारण विद्युत पोल तार में छूने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर मूर्ति विसर्जन होनी हैं, वहां रस्सों की व्यवस्था के साथ-साथ गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह में न आएं, बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैली है लेकिन सभी अफवाएं निराधार निकली है, बच्चा- – चोरी की अफवाह में आकर कानून को अपने हाथ में न लें, यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा कृत्य किया गया तो उसके विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बैठक में उपस्थित विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों, पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि एक-दूसरे के प्रति प्रेम भाव रख अपनी गौरवमयी परंपरा को कायम रखें और आगामी त्योहार आपस में मेल-जोल से मनाकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि सभी मजहबों के धार्मिक त्योहार भाईचारे का संदेश लेकर आते हैं, सभी लोग इन त्योहारों को आनंद के साथ मनायें। बैठक में रामलीला कमेटी के सदस्यों ने करहल, भोगांव, बेवर के रामलीला मैदान में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने, मुख्य मार्ग पर विद्युत के ढीले तार ठीक कराने, जर्जर केबिल बदलवाने, करहल रामलीला मैदान के मुख्य द्वार के पास गढ्डे को भरवाकर शोभायात्रा के मार्ग को ठीक कराने, ज्योति खुड़िया से देवी मंदिर तक पैदल यात्रा के दौरान मार्ग व्यवस्था को ठीक रखने की मांग पदाधिकारियों द्वारा की गयी, जिस पर उन्होने तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को कमियों को दूर कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली. घिरोर, नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, राम नारायण, युगान्तर त्रिपाठी, शिव नारायण. समस्त क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहित विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |