गोरखपुर :दर्दनाक रक्षाबंधन से पहले ही साथ छोड़ गया एकलौता भाई, जानिए कैसे हुई मौत
1 min read
Please Share This News
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोरखपुर : ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23- अगस्त- 2021- सोमवार
गोरखपुर :दर्दनाक रक्षाबंधन से पहले ही साथ छोड़ गया एकलौता भाई, जानिए कैसे हुई मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां झंगहा थाना क्षेत्र के झंगहा महंत टोला में शनिवार रात एक घर की खिड़की में करंट उतर गया। रात में करीब 11 बजे खिड़की से परदा हटाते समय घर का एक युवक करंट की चपेट में आ गया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक, झंगहा महंत टोला निवासी अरविंद यादव रात में करीब 11 बजे गर्मी से परेशान हुए तो कमरे की खिड़की पर लगा पर्दा हटाने लगे। इस दौरान खिड़की पर लगी लोहे की ग्रिल से उनका हाथ छू गया। ग्रिल में करंट आ रहा था, जिसके चलते अरविंद उसी में चिपक गए।पत्नी ने काजल यादव ने शोर मचाया तो बिजली सप्लाई बंद की गई। तब तक अरविंद की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बिजली निगम के जेई रघुवीर प्रसाद ने बताया कि इस घर में दो तरफ से बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया था। एक तरफ से आए तार को खिड़की की कुंडी से लपेटा गया था। परदा हटाते समय अरविंद बिजली की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बहन को राखी बांधने का था इंतजार करंट की चपेट में आने से असमय ही काल के गाल में समाया अरविंद चार बहनों का एकलौता भाई था। भाई की मौत की खबर सुनकर पहुंची बहनों के विलाप से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई थीं। वे रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने वाली थीं, लेकिन उसी दिन मौत की खबर मिल गई। पत्नी काजल यादव दो बच्चियों परी (3) और आराध्या (1) को सीने से चिपकाए बिलख रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद ऑटो चलाकर परिवार की रोजी रोटी का प्रबंध कर रहा था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |