प्रशासनिक अमला पहुंचा झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई करने, मचा हड़कंप
1 min read
Please Share This News
|
प्रशासनिक अमला पहुंचा झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई करने, मचा हड़कंप
रिपोर्ट :-हरीश कुमार मेहरा (राजस्थान)
बांदीकुई:- आज 20 मई को प्रशासन ने झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई कर 12 प्रैक्टिशनर एवं अवैध लैब संचालकों की दुकानों को सीज किया। कार्यवाही को देखकर झोलाछाप अपनी दुकानों को बन्द करके भागते नजर आए। टीम ने सबसे पहले गुढाकटला रोड बांदीकुई में डॉ विनोद कुमार, काटरवाडा में महेश चंद सैनी, गुढाकटला में बंगाली श्रीवास मजूमदार, फुलेरा में पप्पू राम सैनी एवं बसवा में ओमप्रकाश सैनी, धोली गुमटी पर गोपी राम सैनी, पंचमुखी पर मुरारी लाल सैनी, बसवा रोड पर शर्मा क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, साकेत डायग्नोस्टिक सेंटर, शर्मा क्लीनिक, गिन्नी एक्स-रे एंड लैब, मियां जी का अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई कर दुकानों को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया !
एसडीएम नीरज कुमार मीणा ने बताया कि झोलाछापों द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में बांदीकुई की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी एवं झोलाछापों को बख्शा नहीं जाएगा!!
इस मौके पर तहसीलदार श्री ओम प्रकाश गुर्जर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी श्री मोहन सिंह फौजदार, थाना प्रभारी राजेन्द्र मीना , नायब तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा, डॉ एसएन शर्मा, डॉ आर के मीणा, कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश खंडेलवाल, फार्मासिस्ट चंद्रवीर तंवर, त्रिवेणी श्याम शर्मा, विजय कुमार सैनी, पप्पू राम मीणा, दिनेश चंद्र बैंसला विकास कुमार कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |