गोंडा : टीकाकरण स्थलों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लगी ड्यूटी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा : टीकाकरण स्थलों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

 

 

बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

गोंडा :(राम बहादुर मौर्य- ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा : टीकाकरण स्थलों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

जिला अधिकारी गोंडा /अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति मार्कण्डेय शाही के आदेश पर नगरीय क्षेत्र गोंडा में 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों हेतु विशेष कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन चिन्हित विशेष कार्य क्षेत्रों में आगामी 14 जून से 15 जून तक किया जा रहा है।जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने विशेष टीकाकरण सत्र के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्युटी लगा दी है। उन्होंने बताया कि आरटीओ आफिस तथा नगर पालिका आफिस में 14 व 15 जून को टीकाकरण सत्र आयोजित होगा। इसके लिए  सिविल लाइन गोण्डा में एएनएम रंजू यादव मो0-8840579812 वैक्सीनेटर, सुशीला चौधरी ए.एन.एम. मो0-8707279610 वैक्सीनेटर, बब्बन प्रसाद बेरीफायर मो0-9919383773, तथा डा0 उमेश सिंह एईएफआई नोडल मो0- 9559720042 की तैनाती की गई है। इसी प्रकार नगर पालिका ऑफिस जिगर गंज में सुधा देवी ए.एन.एम.  वैक्सीनेटर मो0- 9140721755, एएनएम रीता देवी ए.एन.एम. वैक्सीनेटर मो0-8874955935, स्टाफ नर्स प्रदीप शुक्ला एस.एन. वेरीफायर मो0-7007475363 तथा डा. फारुख सगीर एईएफआई नोडल मो0-9648008118 उपस्थित रहंेगे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित कर्मचारियों- अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित सत्र स्थल पर 14 जून से 15 जून तक प्रातः साढ़े 09 बजे से सायं 04 बजेे तक उपस्थित रह कर सत्र का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगें।


राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र/बहुजन इंडिया 24न्यूज़ जिला क्राइम रिपोर्टर गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!
preload imagepreload image
17:32