बलरामपुर : सोशल मीडिया पर फैलती नफरत के चलते आज हर कोई अभिव्यक्ति की आजादी का दुरूपयोग

|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( अरविन्द बौद्ध- ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर : सोशल मीडिया पर फैलती नफरत के चलते आज हर कोई अभिव्यक्ति की आजादी का दुरूपयोग
सोशल मीडिया पर फैलती नफरत के चलते आज हर कोई अभिव्यक्ति की आजादी का दुरूपयोग कर गंध व नफरत फैलाने का काम कर रहे है जो घोर निंदनीय है।जब किसी देवी-देवता, काल्पनिक पात्र, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व नेता के खिलाफ लिखने पर पुलिस-प्रशासन तुरंत संज्ञान लेता है और एफआईआर दर्ज कर लेते हैं जबकि भारतीय संविधान निर्माता और भारतीय संविधान के खिलाफ ज़हर उगलने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस-प्रशासन हिचकिचाता है यद्यपि पुलिस-प्रशासन को ऐसे कृत्यों पर तुरंत संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि एक वक्त जिन लोगों को इंसान नही समझा जाता था वही लोग आज संविधान की बदौलत इंसान कहलाने लगे हैं और आज संविधान और संविधान निर्माता के खिलाफ बड़े ही घिनौने शब्दों का प्रयोग कर अपमान व अनादर कर रहे हैं इससे यह भी साफ़ जाहिर होता हैं कि उस दौरान के शूद्रों (sc/ st / obc) को अपना इतिहास, उनके दादा परदादा के हालात ध्यान नहीं है और जिसे अपने खुद के इतिहास की जानकारी नहीं मालूम उन्हें संविधान की जानकारी होना मुमकिन नहीं हो सकता हैं, इसलिए उन्हें जरूरत है संविधान को पढ़ने की,काश! ये उस महापुरुष की जीवनी, उनके संघर्ष एवं संविधान को पढ़ लेते तो ये संविधान ओर संविधान निर्माता के खिलाफ जहर नही उगलते।सबसे खास बात यह है कि जो संविधान की बदौलत आज बड़े औहदे पर बैठे हैं, संविधान की बदौलत मिले हक और अधिकारों के दम पर एशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं, मंचों पर जोर-जोर से जय भीम का जयकारा लगाते व भाषण देते हैं वही लोग आज संविधान और संविधान निर्माता के अपमान व अनादर को सहन कर रहे हैं।ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए जो अपने बाप का अपमान व अनादर सहन करते हैं, ऐसे लोग नालायक, निक्कमे, नामर्द, नाजायज और बुज़दिल की श्रेणी में आते है।
आखिर कब तक सामन्तवाद ओर पूंजीवाद के तलवें चाटते रहोगे , कब तक।
लेख संकलन– अरविन्द बौद्ध
ब्लॉक रिपोर्टर रेहरा बाजार
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार/
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |