बरवर खीरी में 7 किमी की परिक्रमा कर शारदीय नवरात्रि के समापन पर हुई माँ दुर्गा की पूजा अर्चना
1 min read
|
संवाददाता : : बरवर खीरी: :एजाज अहमद:: Date :: 4 .10 .2022 ::कस्बे के जगदम्बा माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के समापन पर देविस्थान जीर्णोद्धार प्रबंध समिति द्वारा माँ दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक पंडित प्रेमबावू शर्मा ने हवन पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराया पंरपरा के अनुसार पूजन के बाद कस्बे में बरोसी यात्रा निकाली गई मुरादपुर निवासी पंडा पंकज ने जलती बरोसी लेकर पूरे नगर की लगभग सात किलोमीटर की परिक्रमा 35 मीनट में पुरी की देविस्थान जीर्णोद्धार प्रवंध समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन मौके पर कस्बा बरवर में होने बाली एतिहासिक बरोसी पूजा गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बनी हुई है।
बरवर खीरी में 7 किमी की परिक्रमा कर शारदीय नवरात्रि के समापन पर हुई माँ दुर्गा की पूजा अर्चना
लगभग सौ वर्षों से अधिक पुरानी इस परंपरा के चलते कस्बा सहित क्षेत्र व अन्य अन्य जनपदों से सैकड़ों गांव के लोग इस एतिहासिक बरोसी पूजा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होने के लिए आते हैं हजारों लोगों ने पूजा में भाग लेकर मां दुर्गा की पूजा संपन्न हुई मां के जयकारों में धर्म संप्रदाय को भूलकर हर व्यक्ति जय माता दी के नारे लगाता हुआ मां की ममता मय में डूबा नजर आया विशाल शोभायात्रा में बैंड बाजे की धुन पर भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं पर बरोसी यात्रा मार्ग में होने बाली पुष्प बरसा कर साथ कस्बे वासियों द्वारा किये जाने बाला स्वागत वर्षों से बरवर की इस धरोहर को सींच रहे हैं इस मौके पर दुर्गा पूजा के दौरान समिति के अध्यक्ष धर्मेश शर्मा सत्यपाल कुशवाहा सुभाष पांडे अनुप दीक्षित गरीबदास मास्टर शशिभूषण द्विवेदी संजीव अग्निहोत्री राकेश गुप्ता निहाल गुप्ता गौरव गुप्ता प्रवीण दीक्षित ठाकुर पाल रामचंद्र सक्सेना कमल शर्मा वीरपाल कुशवाहा विमलेश दीक्षित दीपक गुप्ता नंदकिशोर सहित तमाम लोग मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से चौकी इंचार्ज बरवर नवीन कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहा नगर पंचायत बरवर चेयरपर्सन नसरीन बानो ने सफाई वेवस्था के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों को भेजकर बेहतर साफ सफाई कराकर पानी के लोड टैंकर खडे करायें जिससे आने बालें लोगों को दिक्कत ना हो। क्राइम रिपोर्टर एजाज अहमद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |